Super Dancer 4 में ऋषि कपूर को इस तरह दिया गया ट्रिब्यूट, फूट-फूटकर रोने लगीं नीतू कपूर
डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। और इस मौके पर शो का हिस्सा बनेंगी उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर। अपकमिंग एपिसोड फैंस के लिए काफी मज़ेदार और इमोशनल होने वाला है। जहां एक तरफ ऋषि और नीतू के गानों पर सुपर गरुओं के साथ बच्चे परफॉर्म करेंगे, तो वहीं ऋषि कपूर को याद कर नीतू कपूर भावुक नज़र आएंगी।
सोनी टीवी ने अपमकिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो रिलीज़ कर दिए हैं जिनमें नीतू कपूर कि ग्रैंड एंट्री होती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे ऋषि और नीतू के फेमस सॉन्ग्स पर डांस कर रहे हैं और उन्हें देखकर एक्ट्रेस बहुत खुश हो रही हैं और उनकी तारीफ कर रही हैं। नीतू बच्चों के साथ डांस करने स्टेज पर पहुंच जाती हैं। इसके बाद जैसे-जैसे बच्चों की परफॉर्मेंस आगे बढ़ती जाती है नीतू उन्हें देखकर भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं। नीतू कहती हैं इन सारी परफॉर्मेंसेज़ ने उनके दिल को बहुत छूआ है। सुपर डांसर का ये वीडियो देख आप भी भावुक हो जाएंगे। देखें।
इससे पहले नीतू सोनी टीवी के ही रिएलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं। यहां भी एक्ट्रेस ऋषि कूपर के गाने सुनकर भावुक हो गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ऋषि और ख़ुद से जुड़ी ढेर सारी यादें सबके साथ शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह ऋषि कपूर ने प्रपोज़ किया और कैसे उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। वहीं नीतू अक्सर ऋषि कपूर और अपने अनसीन फोटोज़ और वीडियोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें ऋषि कपूर को गुज़रे हुए एक साल हो चुका है। 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कहा था।