Taapsee Pannu के साड़ी लुक का कंगना रनोट की बहन ने बनाया मजाक, बताया एक्ट्रेस को करती हैं कॉपी
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों रूस में छुट्टियां मना रही हैं। वह वहां की अपनी बहन के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी साझा कर रही हैं। अपनी कई तस्वीरों में तापसी पन्नू साड़ी पहने नजर आई हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने उनके साड़ी लुक को अपनी बहन की ‘सस्ती कॉपी’ करना बताया है।
रंगोली चंदेल ने यह बात सोशल मीडिया पर कही है। वह अक्सर तापसी पन्नू के स्टाइल को लेकर प्रतिक्रिया देती रही हैं और उनके फैशन को कंगना की कॉपी बताती रहती हैं। रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनोट की साड़ी में कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं रंगोली ने तापसी पन्नू की उनके रूस ट्रीप की भी एक तस्वीर साझा की है।
इस सभी तस्वीरों के साथ उन्होंने तापसी के साड़ी लुक को बहन कंगना रनोट की ‘सस्ती कॉपी’ करना बताया है। कंगना रनोट की तस्वीरों को साझा करते हुए रंगोली चंदेल ने कैप्शन में लिखा, ‘कंगना सभी के लिए एक बेहतरीन स्टाइल आइकन हैं।’ वहीं बहन की दूसरी तस्वीर में रंगोली ने लिखा, ‘उनका एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करना और हमारे हैंडलूम उद्योग को पुनर्जीवित करना है।’
वहीं रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू की तस्वीर साझा की। जिसमें अभिनेत्री सेंट पीटर्सबर्ग के सामने साड़ी पहने और आंखों पर सनग्लास लगाई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया है। जिनका रिप्लाई करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘मैं कहती हूं साड़ी को कूल बनाने का समय है।’ तापसी पन्नू के इस कमेंट पर रंगोली चंदेल ने प्रतिक्रिया देते हुए उनके साड़ी के फैशन का मजाक उड़ाया है।
रंगोली चंदेल ने लिखा, ‘लेकिन, ‘कंगना के बारे में हर चीज पर गहन शोध करने के लिए, क्योंकि आपके पास खुद का कोई टैलेंट नहीं है। एक जुनूनी खौफनाक फैन की तरह आप उनके उद्धरण, लुक, स्टाइल की नकल करती हैं, फिर दावा करती हो कि आपने साड़ी को कूल बनाया है। मतलब कुछ ज्यादा हो गया न… और फिर कहती हो मुझे सस्ती कॉपी बोला।’ सोशल मीडिया पर रंगोली की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं।