अंडरवर्ल्ड डॉन पर शिकंजा! Dawood Ibrahim का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को NCB ने हिरासत में लिया है. इकबाल कासकर को एक ड्रग्स सप्लाई के मामले में हिरासत में लिया गया है.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को NCB ने ड्रग्स सप्लाई मामले में हिरासत में लिया है. कुछ दिन पहले एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे जिसमें करीब 25 किलोग्राम चरस बरामद की थी. जांच के दौरान इसमें अंडरवर्ल्ड के तार जुड़ने की आशंका जताई गई और इसी वजह से एनसीबी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) की कस्टडी ली है. हाल ही में एनसीबी ने चरस के दो जखीरे बरामद किए थे, जिन्हें पंजाब के कुछ लोग कश्मीर मुंबई लाया करते थे. इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे. इसी मामले की जांच के दौरान एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले. इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली है.