ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करते तीन लोग गिरफ्तार,बोईसर से खरीदी गई थी शीशियां

हामारी में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा की कालाबाजारी करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वरतक मंडल के सहायक पुलिस आयुक्त, पंकज शिरसत ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पुलिस ने शनिवार को एक योजना बनाई और शुरुआत में दो लोगों को पकड़ा, जो दवा को अवैध रूप से बेचने आए थे. कुछ लोग इस विकट परिस्थिति में भी गोरखधंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पुलिस ने म्यूकोरमाइकोसिस या ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली अहम दवा की कथित तौर पर कालाबाजारी करने को लेकर यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

]

Leave a Reply

Your email address will not be published.