महाविकास अघाड़ी में दरार?:संजय राउत बोले-तीनों दलों को CM उद्धव का समर्थन, हम बाघ की सेवा करने वाले हैं, चूहों को जाल में नहीं फंसते हैं
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के लेटर बम के बाद सांसद संजय राउत ने उनका बचाव करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। राउत ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा,’सत्ता में आने के बाद से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है। इसलिए बिना वजह परेशान करने की कोशिश जारी है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम बाघ की देखभाल करने वाले लोग हैं। हमारा शरीर चूहे जैसा नहीं है।
संजय राउत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा,’हम वो लोग हैं जो बाघ की देखरेख करते हैं। हम चूहे के जाल में नहीं फंसते। हम बालासाहेब ठाकरे के सैनिक हैं। हम आज से राजनीति में नहीं, एक लंबे जमाने से हैं। राउत ने आगे कहा है कि जो लोग सत्ता खोने के बाद बेचैन हैं, वो कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना में दरार पैदा नहीं कर सकते हैं।
तीनों दलों के बीच दरार की खबर निराधार
संजय राउत ने आगे कहा, “शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एकजुट हैं, 5 साल सरकार चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाहरी लोग जो सरकार बनाना चाहते हैं और सत्ता खोने के बाद बेचैन हैं, कोशिश कर सकते हैं, लेकिन सरकार जारी रहेगी। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच दरार पैदा करने का कोशिश की जा सकती है लेकिन यह काम नहीं करेगा।”
बंगाल में जो किया, वह अब महाराष्ट्र में कर रहे हैं
संजय राउत ने आगे कहा कि महाभारत के योद्धा हैं। जिनके पास ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई है। वे दबाव के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में भी हुआ। लेकिन यह महाराष्ट्र में काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसे इनकी (भाजपा) की हताशा कहा जाता है।
शिवसेना में नहीं है दो गुट: राउत
रविवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक की एक चिट्ठी सोशल मीडिया में लीक हो गई थी। इसे उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा था। इसमें कहा गया था कि शिवसेना को फिर से भाजपा के साथ मिलकर पीएम मोदी के लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहिए। सरनाइक शिवसेना के बड़े नेता हैं और पार्टी के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इस चिट्ठी के बाद से यह चर्चा गर्म है कि शिवसेना में दो गुट काम कर रहे हैं। एक गुट भाजपा के साथ गठबंधन कर रहा है और दूसरा इसके खिलाफ है। हालांकि, राउत ने सोमवार को इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना में एक ही गुट है। वह गुट बालासाहेब ठाकरे का है। शिवसेना में गुटबाजी नहीं होती है। कोई समूह नहीं है।
राउत ने फिर दोहराया कि पूरी पार्टी विधायक प्रताप सरनाइक के साथ खड़ी है। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।