Amitabh Bachchan के नये को-स्टार को देख आपको भी आ जाएगा प्यार, बोले बिग बी- बदल जाता है सेट का माहौल!
अमिताभ बच्चन इन दिनों गुडबाय की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अमिताभ के साथ दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की लोकप्रिय अदाकारा रश्मिका मंदाना एक अहम भूमिका में दिखेंगे। अब बिग बी ने अपने एक ऐसे को-स्टार से मुलाक़ात करवायी है, जिनके आते ही सेट का पूरा माहौल बदल जाता है।
अमिताभ बच्चन गुडबाय की शूटिंग से जुड़े अपडेट्स लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए साझा कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग के साथ नज़र आ रहे हैं। अमिताभ कुत्ते को प्यार से सहला रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- काम में मेरा साथी। जब यह सेट पर होता है, तो पूरा माहौल बदल जाता है। यही वजह है कि इन्हें पुरुष-महिलाओं का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है।
गुडबाय के सेट पर मना फादर्स डे
गुडबाय को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं, जबकि इसकी निमाता एकता कपूर हैं। फ़िल्म में नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। रविवार को फादर्स डे के मौक़े पर अमिताभ बच्चन को सेट पर केक और फूल भेंट किये गये, जिसका ज़िक्र बिग बी ने ब्लॉग में किया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।