Gold Price Today: आज सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी तेजी, जानिए कितने बढ़ गए दाम
सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोना 250 रुपये महंगा होकर 46,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी 258 रुपये बढ़कर 66,842 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में चांदी 66,584 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी महंगे हो गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की वैश्विक कीमत में वृद्धि की वजह से आज दाम बढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,782 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डॉलर प्रति औंस था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘सोने की कीमतों में 15 महीने में सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट के बाद सोमवार को रिकवरी देखी गई। गोल्ड को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट का समर्थन मिला।’