Ghaziabad Viral Video: बुजुर्ग से पिटाई मामले में सपा नेता उम्मेद गिरफ्तार, इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने का आरोप

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग से मारपीट के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने के आरोपित सपा नेता उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वह दो दिन से समर्पण करने की बात कह पुलिस को गुमराह कर रहा था। शनिवार को आखिरकार गाजियाबाद पुलिस ने उम्मेद की लोकेशन ट्रेस कर ली और फिर दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास से उम्मीद को गिरफ्तार किया गया है।

उम्मेद के हर कदम पर थी खुफिया विभाग की नजर 

गौरतलब है कि लोनी में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान की गतिविधियों पर खुफिया विभाग नजर बनाए हुए थी। यही वजह है कि शनिवार को वह गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

बता दें कि सात जून को सपा नेता उम्मेद पहलवान बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद के साथ पांच जून को हुई मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में फेसबुक पर लाइव आया था। पुलिस के मुताबिक सपा नेता फेसबुक पर मामले को धार्मिक रंग देकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिसके चलते पुलिस ने 16 जून को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद उन्होंने अब्दुल समद और उसके बेटे को साथ लेकर फेसबुक पर लाइव दिखाई दिए थे। 

खुफिया विभाग की नजर

गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले का खुफिया विभाग उम्मेद पहलवान और अब्दुल समद के हर बयान पर नजर बनाए हुए थी। उनका मानना है कि उम्मेद और अब्दुल समद कोई गलत बयान देकर माहौल खराब कर सकते हैं। यदि समद कोई गलत बयान देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

ट्रेस पर लगाए थे नंबर

पुलिस सूत्रों की मानें तो सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद ली गई थी, लेकिन सपा नेता मोबाइल को स्विच आफ कर वाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस होने में काफी परेशानी हो रही थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.