बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे कॉमनर्स, सेलेब्रिटीज से पहले होंगे घर में लॉक!
सूत्र के मुताबिक, जो कॉमनर्स ऑडिशन प्रोसेस के जरिए सेलेक्ट होंगे वो सीजन शुरू होने से पहले ही घर में लॉक हो जाएंगे. टीवी पर टेलीकास्ट होने से पहले ये वूट पर ऑनएयर होगा. दर्शकों को इन कॉमनर्स के लिए वोट करने का मौका मिलेगा, वो किन्हीं 4-5 कॉमनर को सेलेक्ट कर उन्हें ग्रैंड प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में भेज सकेंगे.
बिग बॉस सीजन 15 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो एक बार फिर दस्तक देने वाला है. शो से जुड़े अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सीजन 15 दो-तीन नहीं बल्कि 6 महीने तक टेलीकास्ट हो सकता है. खैर, शो को लेकर अब एक और नया अपडेट सामने आया है.
बिग बॉस में दिखेगा ये बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले क्रिएटिव टीम की एंडमोल और वायकॉम के साथ मीटिंग हाउस डिजाइन, सीजन थीम, सेलेब्रिटीज और कॉमनर्स को लेकर बातचीत हुई. मेकर्स स्पेशल फॉर्मेट की तलाश में लगे हैं. इस बार कॉमनर्स भी बिग बॉस का हिस्सा होंगे…