The Undertaker ने दी अक्षय कुमार को रियल रीमैच की चुनौती, अभिनेता ने कहा- ‘मुझे अपना बीमा चैक करने दो’
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और फनी एक्टिविटी के चलते इंटरनेट पर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फनी अंदाज में पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के 25 साल पूरे होने पर एक मजेदार फोटो शेयर किया था, जिसमे पर अब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। अब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने अभिनेता की पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि रेसलर अंडरटेकर एक रियल मैंच के लिए हां कर दिया है। पोस्ट में लिखा, ‘हां मुझे बताएं कि आप रियल रीमैच के लिए कब तैयार हैं!’
साल 1996 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियो का खिलाड़ी के को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। फिल्म के 25 साल पूरे होने की खुशी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक कोलाज शेयर किया था, जिसमें वो डब्ल्यूडब्ल्यूएफ रेसलर ब्रॉक लेसनर, ट्रिपल एच, रोमन रेंस के साथ अपनी एक फोटो को लगाया है। फोटो पर उन्होंने लिखा, ‘अगर आपने अंडरटेकर को हरा दिया है, तो हाथ उठाएं!’
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को उमेश मेहरा के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री रेखा और रवीना टंडन मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अमेरिका के जाने माने रेसलर अंडरटेकर की जबरदस्त फाइट दिखाई गई है।