KRK ने राखी सावंत का ऑडियो किया लीक, मीका सिंह की ट्रोलिंग पर दी हैं मजेदार प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, कमाल आर खान ने एक ऑडियो ट्वीट किया हैl इसमें राखी सावंत कि वॉइस रिकॉर्डिंग सुनाई दे रही हैl राखी सावंत केआरके द्वारा मीका सिंह पर बनाए गए वीडियो पर हंस रही हैंl उनका यह ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया हैl अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान केआरके के नाम से भी जाने जाते हैंl कमाल आर खान और मीका सिंह के बीच इन दिनों जमकर विवाद चल रहा हैl
मीका सिंह ने कमाल आर खान को ‘कुत्ता’ कहकर संबोधित किया थाl इसके अलावा उन्होंने एक गाना भी बनाया थाl अब इसके जवाब में कमाल आर खान ने भी एक वीडियो बनाया थाl राखी सावंत ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मीका सिंह का मजाक उड़ाया हैl राखी सावंत हंसते हुए कह रही है, ‘केआरके भाई यह क्या कर रहे हो आपl’ केआरके ने लिखा है, ‘राखी सावंत का यह मजेदार रिएक्शन मीका पर बने वीडियो को देखने के बाद आया हैl
केआरके और मीका सिंह एक दूसरे से लड़ रहे हैंl दरअसल केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू किया था और इसे बहुत ही ‘घटिया’ फिल्म बताया थाl इसके बाद सलमान खान ने भी केआरके पर मानहानि का दावा किया हैl मीका केआरके के घर के बाहर भी नजर आए थेl मीका ने कहा था कि वह उन्हें मारेंगे नहीं उनसे डरने की आवश्यकता नहीं हैl मीका सिंह और राखी सावंत के बीच अब रिश्ते सामान्य हो गए हैंl इसके पहले 2006 में मीका ने राखी सावंत को अपनी जन्मदिन की पार्टी में जबरन किस किया था।
केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को न सिर्फ खराब बताया थाl बल्कि उन्होंने दिशा पाटनी को जन्मदिन पर सलाह दी थी कि उन्हें ‘बुड्ढे’ कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिएl उनकी जोड़ी अच्छी नहीं लगती हैl