वसई-नालासोपारा-विरार: 21 जून से संपूर्ण जिले में वीकेंड लॉकडाउन व सोमवार से शुक्रवार में दी गई छूट के समय में बदलाव
वसई-नालासोपारा-विरार : कोरोना संक्रमण की बढ़ती पोजेटिव के चलते पालघर जिला तीसरे लेवल में पहुंच गया जिसके चलते जिला अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए 21 जून से पुनः संपूर्ण पालघर जिले में वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया व आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानों को दी समय की छूट पर प्रतिबंध लगाते हुए फिर से पहले जैसे सोमवार से शुक्रवार सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है ।