यात्रीगण कृपया ध्यान दे : वसई व पालघर स्टेशनों के बीच रहेगा रात्रिकालीन ब्लॉक

पालघर : सिग्नलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे ने 19 एवं 20 जून के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि को वसई रोड तथा वैतरणा स्टेशनों के बीच 23.50 से 02.50 बजे तक 3 घंटों के लिए अप फास्ट लाइन पर और 01.30 से 04.30 बजे तक 3 घंटों के लिए डाउन फास्ट लाइन पर रात्रिकालीन ब्लॉक लिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक के दौरान अप एवं डाउन दिशा की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें 15 मिनट लेट हो सकती हैं एवं ट्रेन नंबर 09101 विरार-भरूच मेमू अपने निर्धारित समय 04.35 बजे की बजाय विरार से 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त ब्लॉक व्यवस्था को ध्यान में रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.