पालघर : वीकेंड लॉकडाउन खत्म,कुछ पाबंदियों को छोड़कर सभी दुकानों को पूर्ण रूप से खोलने की छूट
पालघर: राज्य में अभी कोरोना की रफ्तार कम हो गई है जिसे देखकर महाराष्ट्र में स्थिति के अनुसार खोलने की छूट दे दी गई है । पालघर जिला कलेक्टर ने भी आदेश जारी करते हुए 14 जून से जिले में मॉल, टाकीज,होटल,जिम,सलून व पार्लर को क्षमता से 50 प्रतिशत खोलने की छूट दी है उसके अलावा बाकी सभी दुकानों को वीकेंड लॉकडाउन में छूट देते हुए सभी को पूर्ण रूप से खोलने की अनुमति दे दी गई है ।