महाराष्ट्र में घर बैठे आधार कार्ड के जरिए हासिल करें अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस,टेस्ट देने जाने की जरूरत नही, ऐसे करें अप्लाई
मुंबई : महाराष्ट्र में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस लेना और भी आसान हो गया है. मंगलवार को उद्धव सरकार ने राज्य के 50 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (RTO) के लिए दो अहम आदेश जारी किए हैं. पहले आदेश के मुताबिक अब लर्निंग लाइसेंस के लिए लोग घर बैठे सिर्फ आधार की डीटेल्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए टेस्ट भी ऑनलाइन ही ले लिया जाएगा. आधार के जरिए व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी और घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा. दूसरे आदेश में कहा गया है कि डीलर्स को अब नॉन-ट्रांसपोर्ट व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ आने की जरूरत नहीं है ये भी आधार ऑथेंटीकेशन के जरिए अब संभव है.
महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अविनाश धनखड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक-दो दिन के भीतर खुद इन योजनाओं की शुसुआर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने के बाद आरटीओ आने वाले लोगों की बड़ी संख्या कम हो जाएगी. इससे करप्शन और एजेंट्स के जरिए लाइसेंस दिलाने वाला काम भी बंद हो जाएगा. ये लोगों का वक़्त और पैसा दोनों बचाएंगी. लाइसेस रिन्यू कराने, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसी कुल 18 चीजों के लिए अब आधार ऑथेंटीकेशन के जरिए काम हो जाएगा. इस साल मार्च से ही कई सुविधाओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस टेस्ट में आपको रोड सेफ्टी से जुड़ी कुछ वीडियो दिखाई जाएंगी. इसके बाद आपको एक टेस्ट देना होगा जिसमें 60 प्रातिशत नंबर काने पर आपको लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि सड़क और परिवहन मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को बनवाने और उके रीन्यूअल के लिए नई गाइडलाइंस लेकर आया है. इस नए नियम के मुताबिक Learner’s license पाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. यानी एप्लीकेशन से लेकर लाइसेंस की प्रिंटिंग तक पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल मेडिकल सर्टिफिकेट्स, लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर और उसके रीन्यूअल के लिए किया जा सकेगा.