पालघर : जिले में रेड अलर्ट,तेज बारिश की संभावना को देखते हुए एनडीआरएफ की दो टुकड़ी तैनात
पालघर : जिले में कल से रुक रुककर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है । मौसम विभाग ने पालघर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पालघर जिले में तेज बारिश हो सकती है. 15 जून तक तेज बारिश की मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है.जिसको देखते हुए एनडीआरएफ की दो टुकड़ी आज जिले में पहुंच गई हैं.जिला आपदा प्रबंधन ने भी नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.