सोशल मीडिया पर लिखा- शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग
शायद यह मेरी आखिरी गुड मॉर्निंग हो सकती है। शायद मैं आपसे इस मंच के माध्यम से फिर कभी मुलाकात न कर पाऊं। आप सभी अपना ध्यान रखना। शरीर मर जाता है। लेकिन आत्मा नहीं। आत्मा अमर होती है। यह अंतिम शब्द सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ मनीषा जाधव के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि पूरे अस्पताल में डॉ मनीषा जाधव को क्लिनिकल और प्रशासनिक भूमिकाओं को बड़ी अच्छी तरह निभाने के लिए जाना जाता था। रिपोर्ट के अनुसार डॉ जाधव, सिविक हेल्थ सेटअप में से संक्रमण के कारण मरने वाली पहली डॉक्टर बन गई हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 18,000 डॉक्टर, कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से कोरोना संक्रमण की वजह से 168 की मौत हो गई है। बता दें पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 62,097 मामले सामने आए हैं। वहीं 519 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है।