मुंबई : कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में टीका खत्म

मुंबई : महाराष्ट्र के सबसे बड़े कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को टीका खत्म होने के बाद उसे बंद करने की नौबत आ गई। इसके बाद वहां टीका लगाने गए वरिष्ठ नागरिक निराश हो गए और उन्हें बिना टीका लगाए ही लौटना पड़ा। टीका खत्म होने के बाद बीकेसी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ‘वैक्सीन आउट आफ स्टाक’ का बोर्ड लगा दिया गया है। टीकाकरण केंद्र के डीन ने कहा, हमारे पास कोविशील्ड के 350 से 400 खुराक थे, जिसे हमने लोगों को दे दिया। हम और खुराक आने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी खुराक के लिए कोवैक्सीन के करीब 2000 डोज उपलब्ध हैं, जिसे लोगों को दिया जा रहा है।
बीकेसी जम्बो वैक्सीनेशन सेंटर के डीन राजेश डेरे ने कहा, हमें जानकारी दी गई है कि शाम तक हमें कोविशील्ड के डोज मिल जाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो हम कल से वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे। कोविशील्ड खुराक की कमी के बारे में हमें आखिरी रात मालूम चला था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.