मुंबई : कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट का गोरखधंधा, दो गिरफ्तार
मुंबई : देश में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच जीवन रक्षक दवाई की कालाबजारी तो बढ़ ही रही है, अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की हेराफेरी के मामले भी सामने आने लगे हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने और उन्हें लोगों को बेचने के आरोप में दो लोगों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को पश्चिमी उपनगर के जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना पर क्राइम ब्रांच की यूनिट-10 ने छापा मारा और इस रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स की पहचान बिलाल फारुख शेख (24) और राशिद शकील शेख (32) के रूप में की है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी फर्जी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट बनाते थे।अधिकारी ने कहा कि वे इन जाली रिपोर्टों को व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को भेजते थे और ऐप के जरिए पैसे मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धाराओं में धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।