वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत तुंगार फाटा क्षेत्र में व्यक्ति ने की आत्महत्या
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत तुंगार फाटा क्षेत्र में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के तुंगार फाटा स्थित मंगलमूर्ति बिल्डिंग में बिमन पितांबर महंती (30) ने रात 8:30 बजे के आसपास घर के हाल में लगे पंखे की हुक में नायलॉन की लस्सी की सहायता से आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं।