कल्याण : हल्दी कार्यक्रम में अधिक भीड़ के चलते आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज
कल्याण : हल्दी कार्यक्रम में अधिक भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा दिये गए कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन नही करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर नित नए रिकॉर्ड बना रही है। कल्याण-डोंबिवली शहर में पिछले कुछ दिनों से नए मरीज मिलने की रफ्तार यह बता रही है। कल्याण-डोंबिवली में भी अब कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे समय में लापरवाही बरतना शहरवासियों के लिए भारी पड़ सकता है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी किए है, बावजूद नागरिक अभी भी सतर्कता नहीं बरत रहें हैं। कल्याण पूर्व में चिंचपाड़ा क्षेत्र के वैभव प्रकाश म्हात्रे और प्रकाश महादु म्हात्रे द्वारा हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था,जिसमे डीजे बजाकर बैल को नचाया गया। लोगों की भीड़ ने भी जमकर डांस किया जिसमें लोग मास्क का उपयोग न करने व सामाजिक दूरी का उलंघन करते दिखाई दिए। इसकी शिकायत पर प्रभाग अधिकारी दीपक शिंदे ने वैभव प्रकाश म्हात्रे और प्रकाश महादु म्हात्रे के खिलाफ विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में विभिन्न धराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है।