ठाणे: रेमडेसिविर की अवैध बिक्री के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार
ठाणे: अलग-अलग अस्पतालों के दो कर्मचारियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की प्रति शीशी 5,000 से 10,000 रुपये की ऊंची कीमत पर अवैध रूप से बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की वजह से इस इंजेक्शन की अभी काफी मांग है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी आतिफ अंजुम (22) और प्रमोद ठाकुर (31) के पास से इस इंजेक्शन की 21 शीशियां बरामद की। इन्हें ठाणें में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों जिस अस्पताल में काम कर रहे थे, वहां से उन्हें शीशियां हासिल हुई थी और ये उसे ऊंची कीमत पर अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहे थे।