नालासोपारा पूर्व के बिलालपाडा क्षेत्र में कुएं में मिला किशोर का शव
नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व के बिलालपाडा क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्व के बिलालपाडा स्थित गुरुकृपा चाल निवासी रजनीश रामप्रसाद यादव (16) का शव शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास नजदीक के कुएं में देखा गया। बताया जा रहा है कि किशोर की कुएं में डूबने से मौत हुई है। जिसकी जानकारी समीप के तुलिंज पुलिस स्टेशन में दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस व अग्निशमन दल के जवानों ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।