अंधेरी में महिला ने अपनी बेटी के साथ किया आत्मदाह

मुंबई : शहर के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी में 55 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में अपनी बेटी के साथ आग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला अस्मिता गुप्ता बॉलीवुड फिल्मकार संतोष गुप्ता की पत्नी थीं। उन्होंने कहा कि मां और बेटी ने सोमवार दोपहर अंधेरी (वेस्ट) के डी एन नगर में अपने अपार्टमेंट में आत्मदाह किया और यह मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों को कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां अस्मिता को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 70 फीसद तक जल चुकी श्रृष्टि ने मंगलवार को ऐरोली नेशन बर्न्स सेंटर में दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच के अनुसार अस्मिता ने कथित रूप से इसलिए यह कदम उठाया क्योंकि वह किडनी की बीमारी से लंबे समय से ग्रस्त थीं और उनकी बेटी ने अपनी मां की बीमारी की वजह से आत्महत्या की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.