पुणे : सरकार ने कड़ी पाबंदियां लागू करके जनता को धोखा दिया है: चंद्रकांत पाटिल

पुणे : भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ‘कड़ा लॉकडाउन’ लागू करने जनता के साथ ‘धोखा’ किया है। भाजपा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि कारोबारी और आम आदमी सत्ता में बैठे लोगों की यह ‘धोखाधड़ी’ बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि राज्य में पिछले कुछ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने सोमवार से 30 अप्रैल तक सप्ताहांत में लॉकडाउन और सप्ताह के दिनों में रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाने की रविवार को घोषणा की थी। इसके अलावा निजी कार्यालयों, सिनेमाघरों और सैलून आदि स्थानों को भी बंद करने की घोषणा की गई थी। पाटिल ने कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और देवेन्द्रजी (फडणवीस) के बीच बातचीत में यह तय हुआ था कि सरकार सोमवार से शुक्रवार तक मिनी लॉकडाउन लगाएगी,लोकिन जारी अधिसूचना में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अनेक व्यापार संगठन नयी पाबंदियां का विरोध कर रहे हैं। पाटिल ने कहा, उन्होंने मुझसे कहा है कि चाहे उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए, वे अपना कारोबार जारी रखेंगे।” भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर तंज करते हुए कहा, मातोश्री में बैठ करके लॉकडाउन की घोषणा कर देना और व्यापार बंद करवा देना बेहद आसान है… रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों और जरूरतमंदों को पैकेज दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.