विरार : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
विरार : अर्नाला सागरी पुलिस थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में एक 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत,जबकिं एक 19 वर्षीय व्यक्ति घायल होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार,दिलीप घुटूकड़े (19),सिल्वर आपरमेंट जेलाड़ी समाधान ऑटो आगाशी विरार क्षेत्र में रहता है। बताया गया है कि 4 अप्रैल को आल्फीन आलेक्स घोंसालवीस (29),निवासी-विरार पश्चिम सतपाला द्वारा मोटरसाइकिल क्र.एम.एच 48-बी.एस 0523 गाड़ी से तेज रफ्तार जा रहा था,जैसे ही सतपाला बावड़ी रोड स्थित पहुंचा,तभी वह सड़क के किनारे खम्बे केनपोल से टकरा गया,इस हादसे आल्फीन गंभीर रुपये से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई,जबकि दिलीप घायल बताया जा रहा है।