मुंबई में आज से गैर जरूरी दुकानों पर ताला,यह नियम 30 अप्रैल तक लागू रहेगा
मुंबई : कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए बीएमसी पूरी तरह से तैयार है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने मुंबई के सभी 24 वॉर्ड ऑफिसर्स को निर्देश दिया है कि मंगलवार से दिन में अतिआवश्यक सेवा की दुकानें छोड़कर अन्य दुकानें बंद कराने के इंतजाम किए जाएं। यह नियम मुंबई में 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। उसके बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
मंगलवार से मुंबई में दिन में भी अतिआवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगीं। इससे मुंबईकरों की परेशानी एकबार फिर बढ़ने वाली है। चहल ने वॉर्ड ऑफिसर्स को वीकेंड लॉकडाउन कैसे लागू किया जाए, इसकी भी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। बीएमसी ने सभी वॉर्डों में दुकानों, मॉल व होटल, पार्लर व रेस्टोरेंट व्यवसायियों एवं दुकानदारों को सूचित कर दिया है कि सोमवार से दिन में भी दुकानें बंद रहेंगी।
अतिआवश्यक सेवा की दुकानों जिसमें राशन की दुकान, मेडिकल व अन्य दुकानें शामिल हैं, वहीं खुली रहेंगी। लोग नियमों का कड़ाई से पालन करें। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी का काम संस्थानों को सरकार के निर्णय की सूचना देना है। वह वॉर्ड लेबल पर दे दिया गया है। दुकानों को बंद करवाने में पुलिस की भूमिका अहम है। बीएमसी की तरफ से पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। बीएमसी कर्मचारी वार्डों में पुलिस के साथ नियम को लागू करवाने में मदद करेंगे।
दुकानदारों को नोटिस भेजा गया
जी/ नार्थ वार्ड के अंतर्गत दादर, धारावी व माहिम एरिया आता है। यहां के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर ने कहा कि हमने तैयारी पूरी कर ली है। हमने सभी एसोसिएशन को सूचित कर दिया है। शॉप, रेस्टोरेंट व अन्य संस्थानों को बता दिया गया है कि 30 अप्रैल तक दुकानें दिन में भी बंद रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। एल वार्ड के अंतर्गत कुर्ला, साकीनाका का एरिया है। यहां कोरोना नियमों के उल्लंघन की कई खबरें सामने आईं हैं। वॉर्ड ऑफिसर मनीष वालुंज ने कहा कि दुकानों एवं अन्य संस्थानों को नोटिस भेज दिया गया है। हमें उम्मीद है कि कोरोना संकट को देखते हुए लोग बीएमसी व पुलिस को सहयोग करेंगे। हमने वार्ड में विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
नियम तोड़ा, तो कड़ी कार्रवाई
पश्चिम उपनगर में भी वीकेंड लॉकडाउन को लेकर तैयारियां जारी हैं। आर सेंट्रल वार्ड की असिस्टेंट कमिश्नर भाग्यश्री कापसे ने कहा कि हमने अपने वॉर्ड में सभी को सूचना दे दी है। जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ बीएमसी एवं पुलिस विभाग नियम के तहत कार्रवाई करेगा। बता दें कि मुंबई में सोमवार रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है, जबकि मंगलवार से दिन में धारा 144 लागू हो जाएगी। जिसके तहत एक जगह पांच लोगों के जमा होने पर पाबंदी है।