भिवंडी : मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग

भिवंडी : भिवंडी शहर के सर्वाधिक भीड वाला परिसर के रूप में पहचाना जाने वाला वंजारपट्टी नाका परिसर में मांस मटण विक्री करने दुला कानदारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग जिला प्राणी क्लेष प्रतिबंध सोसायटी के शासकीय समिति के सदस्य अशोक जैन ने मनपा आयुक्त सहित पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत कर की है । उल्लेखनीय है कि वंजारपट्टी नाका स्थित रोड के किनारे ही मांस मटण विक्री की दुकान संचालित है परंतु दुकान वाले किसी प्रकार का पर्दा न करते हुए बकरा रास्ते पर काटते हैं और उसकी गंदगी शीध्र रूप से गटर में छोड दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.