कल्याण पश्चिम परिसर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक के खिलाफ मामला दर्ज
कल्याण : कल्याण पश्चिम परिसर में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक की बेटी के विवाह समारोह में उपस्थित सैकड़ो लोगों की भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा दिए गए कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है और आगे की कार्रवाई में की जा रही है। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नित नए रिकॉर्ड बना रही है। इस बार कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। कल्याण-डोंबिवली शहर में पिछले कुछ दिनों से नए मरीज मिलने की रफ्तार यह बता रही है कि कल्याण- डोंबिवली में भी अब कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे समय में लापरवाही बरतना शहरवासियों के लिए भारी पड़ सकती है। लोगों की लापरवाही और कोरोना के प्रसार ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है, लेकिन कल्याण पश्चिम के चिकणघर परिसर में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुनील वायले और पूर्व नगरसेविका शालिनी वायले की बेटी की शादी थी। इस शादी समारोह में सैकड़ों की संख्या में मेहमान आए थे। शादी समारोह में शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशित कोरोना संबंधी सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। आश्चर्य की बात यह है कि जो कोरोना को रोकने दूसरों को उपदेश देते नजर आते हैं, ऐसे अनेक नेता भी इस शादी समारोह में उपस्थित रहे। सूचना मिलने के बाद कल्याण पश्चिम महात्मा फुले पुलिस ने शिवसेना के पूर्व नगरसेवक सुनील वायले, सुरेश म्हात्रे सहित संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है।