ठाणे : कोरोना के बावजूद मनपा ने वसूला 624 करोड़ रुपए का संपत्ति कर

ठाणे : मनपा ने वित्त वर्ष 2020 – 2021 में 624.78 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूल किया है जबकि 4312 बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई किया है। मनपा कोरोना से उत्पन्न संकट काल में संपत्ति धारकों को दंड में रियायत देकर कर का भुगतान करने का आवाहन किया था जिसका नागरिकों अच्छा समर्थन दिया। संपत्ति कर भुगतान कर सहयोग करने के लिए महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने कर दाताओं का आभार व्यक्त किया है। मनपा ने वर्ष 2020 – 2021 के वार्षिक बजट में 683 करोड़ रुपए संपत्ति कर से आय अपेक्षित रखा था लेकिन मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाउन लगाना पड़ा। जिससे उद्योग धंधे बंद होने से न सिर्फ कारोबार प्रभावित हुआ बल्कि आम आदमी आर्थिक संकट में आ गया। मनपा ने संपत्ति कर भुगतान करने पर दंड में रियायत देकर कर दाताओं को आकर्षित किया। महापौर म्हस्के व मनपा आयुक्त डा शर्मा के आवाहन को नागरिकों ने समर्थन देते हुए संपत्ति कर का भुगतान किया है। गत वर्ष 502 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूल हुआ था। मनपा ने कोरोना काल में में अप्रैल से जुलाई 2020 के अंत तक 245 दिनों में संपत्ति कर बिल बनाने व पहुचाने , वसूली की प्रक्रिया करने आदि कार्य में अधिकारी व कर्मचारी विशेष प्रयास किए। जीके चलते गत वर्ष की अपेक्षा 122. 78 करोड़ रुपए अधिक वसूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.