पालघर: विद्युत आपूर्ति खंडित, सड़कों पर पसरा अंधेरा
पालघर: बिजली का बिल बाकी होने के कारण विद्युत आपूर्ति खंडित होने से बीते कई दिनों से जिले की विभिन्न ग्रामपंचायत परिक्षेत्र की गलियां और सड़कें रात होते ही अंधकार मेें डुब जाती हैं। इससे आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। बोईसर शहर परिक्षेत्र के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित करीब डेढ़ हजार फै्ट्रिरयों में दिन रात की पाली में एक लाख से ज्यादा लोग काम करते है। स्ट्रीट लाइट की बिजली कटने से सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है जिससे कामगारों को यातायात में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंधकार से यहां आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती है। स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे जाने के कारण बोईसर, अवध नगर, सरावली, एमआईडीसी तक जाने वाली सड़क पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इस वजह से कई बार हादसा होने का खतरा बना रहता है। अंधेरे का फायदा उठाकर क्षेत्र में असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए है। रूपेश पाटील, उपअभियंता महावितरण बोईसर से मिली जानकारी के अनुसार स्ट्रीट लाइट का करोड़ो का बिजली बिल बकाया है। महावितरण ने कई बार ग्राम पंचायतो को बिजली का बकाया बिल भरने के लिए पत्र भेजा, लेकिन उनके द्वारा बिल का भुगतान नही किया गया। जिसके बाद बिजली के कनेक्शन काटे गए।