महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कहा मनपा क्षेत्र में ऊंची-ऊंची इमारतों में कोरोना का खतरा अधिक
मुंबई : मनपा क्षेत्र में ऊंची-ऊंची इमारतों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना केस के चलते हाईराइज इमारतों को सील करने का मामला पिछले एक महीने में ३०० प्रतिशत बढ़ा है। मनपा ने शुक्रवार तक कुल ६६० इमारतों को सील किया है, जिसमें ७.५ हजार फ्लोर सील किए गए हैं। मुंबई में कुल ८० कंटेंमेंट जोन घोषित हुए हैं, जिनमें से ९० प्रतिशत ऊंची-ऊंची इमारतोंवाले क्षेत्र हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार २९ मार्च को ५७८ इमारतें, ३० मार्च को ६०२ इमारतें, २१ मार्च को ६१६ इमारतें, १ अप्रैल को ६५० इमारतें सील की गर्इं और २ अप्रैल १० नई इमारतों के साथ ६६० इमारतें सील की गईं।
हाई-फाई सोसायटियों में बढ़ते मामलों को मनपा ने गंभीरता से लिया है और हाईराइज सोसायटियों को समय-समय पर सेनिटाइज करने का निर्देश दिया है। कोरोना नियमों के पालन के लिए सख्ती की है। मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर जरूरी किया गया है। महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कहा कि ऊंची-ऊंची इमारतों में कोरोना का खतरा अधिक है। मनपा कर्मचारी व अधिकारी गाइडलाइन के अनुसार इन इमारतों पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना कंट्रोल के लिए जरूरी उपाय योजना शुरू की गई है। अधिकारियों का भी मानना है कि हाईप्रोफाइल लोगों में इम्युनिटी पॉवर कम होने की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हाई-फाई सोसाइटी और इमारतों में रहनेवालों को एलर्ट रहने की आवश्यकता है।
शुक्रवार को फिर ८,८३२ से अधिक मरीज मिले, जबकि ५३५२ मरीज ठीक हुए और कुल २० लोगों की मौत हुई। मनपा ने कोरोना टेस्ट ड्राइव के तहत दिनभर में कुल ४४,३२८ लोगों का कोरोना जांच की और एक्टिव मरीजों की संख्या ५,८५,४५५ हो गई। बता दें कि पिछले तीन महीने में मुंबई में कोरोना के ५८६ प्रतिशत एक्टिव मरीज बढ़े हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक जनवरी को ८,०१४ कोरोना के एक्टिव केस थे, जो एक अप्रैल को ५८६.३६ प्रतिशत बढ़कर ५५,००५ सक्रिय मरीज हो गए। जनवरी से अप्रैल की शुरुआत के बीच कुल ४६,९९१ एक्टिव केस मुंबई में बढ़े।