अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम का करीबी दानिश चिकना राजस्थान से गिरफ्तार

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम के करीबी दानिश चिकना को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके गिरफ्तारी के बाद डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री ध्वस्त हो गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और राजस्थान पुलिस के ज्वॉइंट ऑपेरशन से उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी को सूचना मिली थी कि दानिश कोटा के किसी इलाके में छुपा हुआ है, इसके बाद राजस्थान पुलिस को अलर्ट किया गया। एनसीबी के मुताबिक दानिश मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स की पैâक्ट्री चलाता था। उसकी गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की।
जानकारी के अनुसार दानिश चिकना के खिलाफ डोंगरी पुलिस में ६ मामले दर्ज हैं और एनसीबी के २ मामलों में भी वांटेड है। ड्रग्स माफिया चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद उसने दानिश चिकना का नाम उगला था, जिसके बाद एनसीबी ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि उनकी एक टीम चिकना की कस्टडी लेने के लिए राजस्थान रवाना हो चुकी है और उसे जल्द ही ट्रांजिट रिमांड के जरिए मुंबई लाया जाएगा। एनसीबी के अधिकारियों ने २५ मार्च को डोंगरी इलाके में छापेमारी कर कोडीन सिरप और गांजा बरामद किया था लेकिन उस समय दानिश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इसके बाद से ही एनसीबी उसकी तलाश कर रही थी।
दानिश डोंगरी और मानखुर्द के झुग्गियों में रहनेवाले १२ से १५ वर्ष वाले बच्चों को ड्रग्स की लत लगाता था और कुछ नाबालिगों को ड्रग्स पैडलर के रूप में इस्तेमाल किया करता था। नशे के आदी हो जाने के बाद बच्चे उसके पास से ड्रग्स मांगते थे लेकिन पैसे न होने की वजह से वह बच्चों से अपना गैरकानूनी काम कराता था। बता दें कि अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से जुड़े होने के नाते एनसीबी दानिश की तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि दानिश अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी है और उसी के कहने पर वह ड्रग्स की सप्लाई मुंबई समेत अन्य राज्यों में भी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.