मुंबई : संपत्ति कर बकाया पर 31 मार्च तक 2% जुर्माना स्थगित स्थायी समिति के अध्यक्ष का मनपा प्रशासन को निर्देश

मुंबई : बिना किसी चर्चा के ,जनप्रतिनिधियों से परामर्श किए बिना और कोई निश्चित नीति तय किए बिना संपत्ति कर बकाया पर बीएमसी द्वारा 2% जुर्माना लगाया जा रहा है। 31 मार्च तक इसे स्थगित करने का निर्देश स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने मनपा प्रशासन को दिया है । आज की स्थायी समिति की बैठक के दौरान उन्होंने उक्त आशय का आदेश दिया। स्थायी समिति की पिछली बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी और मनपा प्रशासन को जुर्माना लगाने के लिए स्थगित करने के लिए सूचित किया गया था। इसके बावजूद जुर्माने पर रोक नहीं लगी। यह मुद्दा स्थायी समिति की बैंठक में उठा और आज की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस चर्चा के अंत में प्रशासन द्वारा आज की बैठक के दौरान यह उल्लेख किया गया कि जुर्माना लगाने को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए। संपत्ति कर बकाया पर जुर्माना लगाने के मामले में, जनप्रतिनिधियों के परामर्श से जुर्माना लगाना और गट नेताओं की बैठक में जानकारी प्रस्तुत करना आवश्यक है। यह बात स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने कही। हालांकि उन्होंने मुम्बई के नागरिकों से निर्धारित समय के भीतर अपनी संपत्ति कर मनपा में जमा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.