लोकल ट्रेन के लगेज के डिब्बे में मिला युवक का कटा हुआ सिर

कल्याण : लोकल ट्रेन के लगेज के डिब्बे में एक युवक का कटा हुआ सिर मिलने से परिसर में खलबली मच गई। कल्याण रेलवे पुलिस घटना पर पहुंचकर धड़ की तलाश में जुट गई। आखिरकार घटना के कुछ घँटे बाद ही रेलवे पुलिस ने धड़ बरामद कर युवक की पहचान में जुट गई थी। मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के यार्ड में कल रात साढ़े बारह बजे के दरम्यान एक युवक का कटा हुआ सिर मिलने की खबर कल्याण रेलवे पुलिस को मिली। कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीकि शार्दूल अपने सहकर्मी अशोक माने और चव्हाण के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर देखे की लोकल के लगेज डब्बे में युवक का कटा हुआ सिर पड़ा था और डब्बे में खून का छीटा फैला हुआ है। पुलिस की टीम कटे हुए सिर का धड़ ढूढ़ने में लग गयी ,आखिरकार सुबह साढ़े सात बजे के दरम्यान उल्हासनगर अंबरनाथ के बीच किमी नंबर 57/38अ के पास एक युवक का धड़ बिना सिर का मिला। रेलवे पुलिस ने उल्हासनगर स्टेशन का सीसी टीवी को खँगाला तो पता चला कि यह युवक चलती ट्रेन से लगेज डब्बे से उतरने की कोशिश कर रहा था,लेकिन ट्रेन की स्पीड तेज होने के चलते वह फिरसे ट्रेन में चढ़ गया था। पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की तो मालूम पड़ा कि युवक डोंबिवली पूर्व आएरे गांव का रहनेवाला है और उसका नाम हरेश रामचन्द्र राजभर(38)है। यह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के रानीपुर गांव का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.