वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क हादसे में महिला की मौत
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत रेंज ऑफिस के पास सड़क क्रास करते वक्त पीकअप की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा टोकन नगर स्थित आई बाबा नगर चाल की रहनेवाली सविता अशोक दलवी (38) नामक महिला 22 मार्च की रात 9:30 बजे के आसपास वसई पूर्व रेंज ऑफिस सिग्नल के पास सड़क क्रास कर रही थी, उसी दौरान महिन्द्रा पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।