वसई : वालीव पुलिस ने पत्थर से कुचलकर व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

वसई : वालीव पुलिस ने पत्थर से कुचलकर व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। रुपयों के लेनदेन में मामूली विवाद हो गया था जिसके चलते आरोपी ने व्यक्ति की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पूर्व के खैरपाड़ा क्षेत्र से सोमवार की सुबह 9:45 बजे के आसपास पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। सोमवार की शाम मृतक की पहचान रामकरन शर्मा के रूप में हुई, जो कि वलीव क्षेत्र में एक कम्पनी में काम करता था। मृतक रामकरन और आरोपी अरमान शेख नामक शख्स पहले एक ही कंपनी में काम करते थे। दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी ने बेरहमी से रामकरन की हत्या कर दी। फिलहाल सम्बन्धित मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.