पालघर जिले में जवाहर-तलवाडा रोड पर ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत
पालघर : पालघर जिले में जवाहर-तलवाडा रोड पर कंटेनर ट्रक से टकराने के बाद ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात विक्रमगढ़ तहसील में हुआ। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंटेनर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।