पालघर : 13 लाख रुपए के गुटखा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पालघर : जिला पुलिस दल द्वारा गुटखा तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से हो रही गुटखे की तस्करी थमती नहीं दिख रही है। इसी क्रम में तलासरी पुलिस ने बीते दिनों करीब 13 लाख का गुटखा जब्त करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जाता है कि पुलिस निरीक्षक अजय वसावे की टीम को गुजरात से मुंबई में हो रही गुटखा तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आच्छाड चेक पोस्ट से एक संदिग्ध पिकप वैन को पकड़ कर महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्रतिबंधित 13 लाख15 हजार 760 रुपये का विभिन्न प्रकार का गुटखा जब्त किया एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी रखी है।