पालघर : अनिल देशमुख के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

पालघर : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आरोपों ने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है। परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई है। वहीं एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन वाली एमवीए सरकार में उठापटक के आसार नजर आने लगे हैं। अनिल देशमुख को लेकर उद्धव सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी पालघर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। पालघर के शहीद चौक पर आंदोलन किया गया साथ ही गृह मंत्री देशमुख के इस्तीफे को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.