भिवंडी : पटेल कंपाउंड में केले के बखार में काम करने वाले मजदूर की हत्या
भिवंडी : भिवंडी शहर के धामनकर नाका स्थित पटेल कंपाउंड क्षेत्र में केले के बखार मेें काम करने वाले मजदूर की सिर में वार करके हत्या करने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम राममिर्ची यादव (35) मूूल निवासी उत्तर प्रदेश मृतक मजदूर का नाम है। पटेल कंपाउंड स्थित भय्यासाहेब आंबेडकर नगर में रास्ते पर केले का बखार है। गोदाम में सीताराम हमाली का काम करता था। सीताराम रात का काम खत्म करके उसी गोदाम में वह सोया हुआ था कि रात मेें किसी बदमाश ने उसकी हत्या कर दी। उक्त घटना की जानकारी सुबह मिलते ही नारपोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्या की घटना का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम हेतु आईजीएम अस्पताल में भेज दिया है और नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त हत्या प्रकरण में केले के बखार मेें काम करने वाले मजदूरों को जांंच व पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है तथा हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच कर रहे हैं।