मुंबई : मास्क न पहनने पर BMC ने 20 लाख लोगों से वसूला 40 करोड़ रुपये का जुर्माना
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार लगातार इसे नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. कोरोना संक्रमण के केस कैसे कम हो इसके लिए सरकार गाइडलाइन जारी की है और लोग इसका पालन करें इसके लिए सख्ति भी बरत रही है. प्रशासन की कोशिश है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें और जो लोग निकलें वह मास्क पहनकर निकले. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
इसी क्रम में बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बिना मास्क पहने बाहर निकले करीब 20 लाख लोगों का चालान किया है. इन लोगों से करीब 40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. प्रशासन लगातार इस बात की कोशिश में जुटी हुई है कि कैसे कोरोना संक्रमण को रोका जाए.
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के तीस हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल 30 हजार 535 मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए आज से मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट होगा.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख 79 हजार 682 हो गई है. इससे तीन दिन पहले ही कोरोना के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे.