पालघर जिले के बोईसर वासियों को जल्द मिलेगी अस्पताल की सुविधा

पालघर : जिले के बोईसर शहर अंतर्गत आनेवाले सारावली ग्राम पंचायत क्षेत्र में बोईसर वासियों के लिए जल्दी ही सरकारी ग्रामीण अस्पताल के निर्माण होने के आसार बढ़ गये हैं । ग्रामीण अस्पताल के लिए डॉ . माणिक गुरसल जिलाधिकारी पालघर ने सारावली ग्राम पंचायत क्षेत्र में गाटा संख्या 104/1 अ में 0.600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य चालू करने का आदेश बीते 19 मार्च 2021 को जारी किया है ।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बोईसर ग्रामीण अस्पताल की पुरानी व जर्जर इमारत की खस्ता हालत को देखते हुए उसमें ताला लगा दिया गया था । जिसकी वजह से बोईसर के गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके लिए बोईसर के समाजसेवी संजय जे . पाटील , समाजसेवी महावीर सोलंकी , समेत तमाम समाजसेवियों की ओर से बोईसर वासियों के लिए जल्द से जल्द ग्रामीण अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने की प्रशासन से अपील की गई थी । बोईसर ग्रामीण अस्पताल के भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने में बोईसर विधायक राजेश पाटील , पालघर विधायक श्रीनिवास वनगा , जिला परिषद सदस्या भावना विचारे का विशेष प्रयत्न रहा जिसकी वजह से जल्द से जल्द सरावली बोईसर में ग्रामीण अस्पताल के भवन का निर्माण शुरू होगा जिससे बोईसर वासियों के लिए तमाम सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल उपलब्ध होने वाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.