विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट चोरी
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत जियो कंपनी टॉवर का इलेक्ट्रॉनिक पार्ट चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। दर्ज मामले के अनुसार विरार पूर्व स्काय वॉक पर लगे जियो मोबाइल नेटवर्किंग टॉवर बॉक्स को तोड़कर अज्ञात चोर एक लाख 64 हजार 600 रुपये कीमत का इलेक्ट्रॉनिक पार्ट चुरा ले गए है। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।