राजस्थान : नाबालिग के साथ पड़ोसी ने की हैवानियत, पुलिस ने 3 दिन तक दबाए रखा मामला
राजस्थान : राजस्थान पुलिस का एक और अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने 6 वर्षीय बालिका के साथ हैवानियत का मामला दबाए रखा. मामले को 3 दिन तक मीडिया में उजागर नहीं होने दिया. गुरुवार को जब मामला प्रकाश में आया तो पुलिस अधिकारी जानकारी देने से कतराते रहे.
मामले की जांच प्रशिक्षु RPS रोहित सांखला को सौंपी गई है. पुलिस थाने में 3 दिन पूर्व दर्ज मामले को लेकर पुलिस थाने में भी संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले की अधिक जानकारी प्रशिक्षु आरपीएस जांच अधिकारी रोहित सांखला ही दे सकते हैं. लेकिन बार-बार संपर्क करने पर भी उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया.
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते यह मामला दबाए रखा. जानकारी के अनुसार, रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती एक गांव में 15 मार्च को रात्रि को बालिका (6) के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक (12) ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया.