शक्ति जनहित मंच का ( संस्था ) के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर नाला सोपारा में सह कुशल हुआ कार्यक्रम संम्पन्न।
जो समाज के लिए जिए और समाज के लिए मरे वही है इंसान-गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू )
नालासोपारा : शक्ति जनहित मंच सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू ) एवं महिला अध्यक्षा शोभा ग. श्रीवास्तव के निर्देशानुसार संतोष भुवन स्थित भवशतपाड़ा टीम ने सन्तोष जाधव के नेतृत्व में मोफत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में उच्च एवं निम्न रक्तचाप (बीपी ), ऑक्सीजन लेवल की जाँच , आँखों की जाँच , ट्रेम्प्रेचर , शुगर , चेकअप , मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन , ईसीजी एवं खून की जांच की गयी। स्थानीय रहिवाशियों के सहकार्य हेतु शक्ति जनहित मंच ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर इस शिविर को आयोजित किया गया था।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू ) ने बताया की आज स्वास्थय शिविर में कुशल डॉकटरों की टीम द्वारा स्थानीय रहिवासियों की सुविधा हेतु प्रत्येक रोगों की जाँच की जा रही है साथ ही मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए दी गयी तिथि को उनका ऑपरेशन कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा अस्पताल में पूर्णतया निःशुल्क किया जायेगा। चिकित्सा शिविर के आयोजन के पूर्व में ही शक्ति जनहित मंच संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्थानिकों को जानकारी शोसल मिडिया के माध्यम से प्रसारित की गयी थी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त कर सकें। शक्ति जनहित मंच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजू ) ने कहा हमें लोगों की मदद करने में आत्मीय सुख मिलता है परमपिता परमेश्वर को आभार व्यक्त करता हूँ की ऐसा परम सौभाग्यशाली पुनीत कार्य करने का अवसर मुझे मिला है। अपने लिए तो संसार में हर प्राणी जीता है लेकिन इंसान तो वह है जो समाज के लिए जिए और समाज के लिए मरे।
कोरोना काल के बाद सभी की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है इसे संज्ञान में लेकर आयोजन किया गया है एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन शक्ति जनहित मंच संस्था के द्वारा किये जाते रहेंगे , संस्था के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिनकी दिन-रात की कड़ी मेहनत की वजह से संस्था का आयोजन सफल हुआ है एवं हजारों जरूरतमन्दों को स्वस्थ्य लाभ की मदद मिली है।
संतोष भुवन स्थित भवशतपाड़ा शक्ति जनहित मंच संस्था टीम के सन्तोष जाधव , हेमा सिंह ,सिमपम सिंह , सचिन पांडेय , विकी ठाकुर , अभिषेक शर्मा , किशन धीवर ,अभिषेक सिंह , राजेश शुक्ला , देवानंद गुप्ता , मनोज पांडेय , भाष्कर तिवारी , जीतेन्द्र शर्मा ,अभिषेक सिंह , दीपक खरात , शिवशंकर शुक्ला, धर्मराज यादव ,मनोज त्रिपाठी ,ओमकार गौड़ विकास तिवारी , राजेश गौड़ , अतुल वरठा , राहुल त्रिपाठी , जीतेन्द्र , देवेंद्र यादव , आशीष , प्रथमेश डिन्गडकर ,सुजीत आकाश नीरज ,नीतीशः मोरे ,अमित त्रिपाठी दिनेश यादव ,चंदन विश्वकर्मा, रोहित वरठा ,संदीप कदम, विरल फणसे, गोविंदा पाल विमलेश पाल, आशीष फुले सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा शिविर के आयोजन में अपना बहुमूल्य समय देकर शिविर को सफल बनाने में अद्वितीय योगदान किया।