मुंबई : 10वीं-12वी की परीक्षा देने वालों के लिए स्टेट बोर्ड जारी करेगा गाइडलाइन
मुंबई : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी करेगा, ताकि परीक्षा के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में कोई असमंजस की स्थिति नहीं रहे। बोर्ड ने विद्यार्थियों से परीक्षा प्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत सूचनाओं पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
बोर्ड के सचिव डॉ.अशोक भोसले के मुताबिक, बारहवीं की बोर्ड की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल और दसवीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी। इस बारे में बोर्ड की तरफ से पहले ही घोषणा किया जा चुका है। इसके बावजूद परीक्षा के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की परीक्षा प्रचलित प्रणाली और तय मानकों के तहत ही आयोजित की जाएगी।
फिलहाल कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है। ऐसे में बोर्ड की परीक्षा का आयोजन तय तिथि पर आयोजन को लेकर विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए विभाग स्तर पर विभिन्न उपाय योजना की जा रही है। अप्रैल और मई में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिखित और प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से गाइडलाइन जारी किया जाएगा जिसका पालन करते हुए सभी विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकेंगे।