महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं , फिर भी नहीं है लोगों में डर देखें कैसे हैं हालात
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में गुरुवार (18 मार्च) को पिछले 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में डर और संक्रमण रोकने को लेकर चिंता नहीं है. लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 2877 मरीज सामने आए. मुंबई में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच दादर सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.