तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के आचोले रोड क्षेत्र में शातिर चोर गिरफ्तार
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत पूर्व के आचोले रोड क्षेत्र में एक बन्द घर के रसोई घर की खिड़की तोड़कर हुई लाखों नकदी व जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों का माल भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के आचोले रोड स्थित न्यू संगम गगन बिहार काम्प्लेक्स निवासी रमेश धोन्डु हुंबरकर (40) के बंद घर से 24,93,000 रुपये की नकदी व जेवरात की चोरी हुई थी। संबंधित मामले की जांच क्राइम यूनिट -3 विरार को सौंपा गया,जिसके बाद डीसीपी (क्राइम) महेश पाटील व एसीपी रामचन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख की टीम ने छानबीन के दरम्यान तांत्रिक विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व निवासी अब्दुल इद्रीस शेख (43) को धर दबोचा।