वसई : दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
वसई : महावितरण के अधिकारी ने बिजली चोरी के मामले में दो लोगो पर वसई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।जिसकी तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार,कुणाल पिंपले (महावितरण कंपनी अधिकारी) ने वसई पुलिस थाने में शिकायत में बताया कि शरद चोपडेकर ने बिजली मीटर को संशोधित करके पानी के मोटर के लिए पिछले 11 महीनों में बिजली चोरी की,जिसमे उसने 8425 यूनिट यानी कुल 1,31,970 रुपये का महावितरण कंपनी को शरद ने आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह विनोद चव्हाण ने नवंबर 2019 से लेकर 17 मार्च 2021 के दरम्यान सर्विस वायर की मदद से घर मे बिजली के उपकरणों को बिजली की आपूर्ति की। विनोद ने 6414 यूनिट बिजली चोरी कर 99,230 रुपये का महावितरण कंपनी को नुकसान पहुचाया है। पुलिस ने 17 मार्च को दो एफआईआर दर्ज किया। जिसमें पुलिस आरोपी शरद चोपडेकर और आरोपी विनोद चव्हाण के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।